Breaking

Sunday 4 July 2021

हरियाणा चर्च तोड़-फोड़ मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं

 हरियाणा चर्च तोड़-फोड़ मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं


हिसार के पास कैमरी गांव में एक निर्माणाधीन चर्च के तोड़फोड़ के संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

हिसार के पास कैमरी गांव में एक निर्माणाधीन चर्च तोड़फोड़ के संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसे लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है और ग्रामीणों की मांग है कि घटना को लेकर जिनके खिलाफ मामला दायर किया गया है, उनमें जिन लोगों का इसमें हाथ नहीं है, उनके खिलाफ मामला वापस लिया जाए.



पुलिस अधीक्षक प्रभारी सौरभ सिंह ने आज मीडियाकर्मियों को बताया कि कैमरी गांव के नजदीक निर्माणाधीन चर्च परिसर में कुछ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने और उसके अंदर हिंदू देवत की मूर्ति रखने के बाद उत्पन्न हुए तनाव के बीच पुलिस विलिवार्श चर्च के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच मामला सुलझाने की कोशिश कर रही है.

सौरभ सिंह ने बताया कि घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव को नियंत्रित करने के लिए पीसीआर वाहन तैनात कर दिया गया है. सिंह ने बताया कि 13 मार्च को चर्च के पादरी की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने दंगा, पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने, चोरी और वैमनस्व को बढ़ावा देने के कारण 14 लोगों पर मामला दायर किया गया है. हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.


इस बीच, कुछ ग्रामीणों ने यहां डिवीजनल मजिस्ट्रेट आशीष बंसल से मुलाकात की और मांग की कि जिनका मामले में हाथ नहीं है उनके खिलाफ दर्ज शिकायत को वापस ले लिया जाए

No comments:

Post a Comment