Breaking

Tuesday 13 August 2019

Jesus set us free


ने हमें आज़ाद किया
Jesus set us free
यहोवा स्वतंत्रता के परमेश्‍वर हैं। (२ कुरिन्थियों ३:१७) उनके पुत्र, यीशु मसीह ने कहा: “तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।” (यूहन्‍ना 8:32) और मसीह के अनुकरण में, प्रेरित पौलुस ने स्वतंत्रता के सुसमाचार का प्रचार किया।—रोमियों ६:१८;८:२१.


उस स्वतंत्रता दिलानेवाले संदेश का प्रचार करके, पौलुस ने अपनी पहली मिशनरी यात्रा के दौरान (सामान्य युग वर्ष ४७-४८) गलतिया (एशिया माइनर में एक रोमी प्रान्त) की कलीसियाएँ स्थापित की। 

गलतिया निवासी शासी निकाय के निर्णय के बारे में जानते थे कि मसीहियों के लिए खतना अनावश्‍यक है। 
(प्रेरितों के काम १५:२२-२९) परन्तु यह आग्रह करके कि वे खतना करवाए, यहूदी बनानेवाले लोग उन्हें ग़ुलामी की अवस्था में लाना चाहते थे। 

इसलिए पौलुस ने क़रीब सा.यु. वर्ष ५०-५२ में कुरिन्थ या सूरियाई अन्ताकिया से गलतियों के नाम लिखी चिट्ठी में मसीही स्वतंत्रता पर ज़ोर दिया। उदाहरण के तौर पर, उन्होंने कहा: “मसीह ने स्वतंत्रता के लिए हमें स्वतंत्र किया है। सो इसी में स्थिर रहो, और दासत्व के जूए में फिर से न जुतो।”—गलतियों ५:१.

1 comment:

  1. जय मसीह की:- आप सब मेरे और मेरे भाई के लिए प्रार्थना करें हमें सिकल सेल एनीमिया है,मेरा नाम संदीप कोल और भाई संकल्प कोल और मेरा परिवार मसीह में आगे बढ़े कृपया प्रार्थना करें|

    ReplyDelete