Breaking

Wednesday 20 March 2019

want to Color yourself, then Color in blood of Jesus

 मुझे रंगों में नहीं रंगना है मुझे यीशु के लहू के रंगों में रंगना है
want to Color yourself, then Color in blood of Jesus
यह वो लोग है जिन्होंने अपने आपको रंगों में नहीं रंगा

यीशु के लहू के रंगों में जो रंगा
आइये  जानते है वो कौन  लोग है पहला मनुष्य है (बारबास )
बरबस कोन  था ?
बरबस एक विद्रोही रोमन सम्राज के खिलाप उग्रवादी रोमन सम्राज को नहीं मने वाल यदि उसको थोड़ा भी मौका मिलता था तो  रोमन सेनिको को हत्या करने से नहीं चुकता बरबस एक खुनी और डाकू था
बरबस रोमन सेनिको की  हत्या  किया था उसे क्रॉस की शजा मिलने वाला था
तभी यीशु को पकड़ रोमन सेनिको ने  पीतालु के पास लाया

 पीलातुस ने लोगो  से कहा, की में यीशु मे  कुछ दोष नहीं पाता।
 पर तुम्हारी यह रीति है कि मैं फसह में तुम्हारे लिये एक व्यक्ति को छोड़ दूं सो क्या तुम चाहते हो, कि मैं तुम्हारे लिये यहूदियों के राजा को छोड़ दूं?
40 तब उन्होंने फिर चिल्लाकर कहा, इसे नहीं परन्तु हमारे लिये बरबस को  छोड़ दे; और  बरबस डाकू था॥
और इसी तरह यीशु   क्रॉस की सज़ा दी गई
ads जब बरबस को पता चला की मेरे जगह यीशु को क्रॉस की सज़ा दे दिया है
तो बरबस को बहुत दुःख हुआ और उसी दिन उसने यीशु की उस क्रॉस पर से बहते  एक एक लहू को याद कर -कर के बरबस ने अपने सारी पाप को मन कर यीशु के लहू के रंगो में रंग गया
दूसरा  मनुष्य है (पलुस) के जीवन के बारे में तो आप जानते है की उसने भी अपने पापी जीवन को यीशु के लहू में रंग के यीशु के  सेवकाई मे लग गया
इस लिए मित्रो में आपसे कहता हूँ --- की मेरे साथ यह लाइन बोले
मुझे रंगों में नहीं रंगना है मुझे यीशु के लहू के रंगों में रंगना है  आमेन !!

2 comments: